PSL 2021 Final: Multan Sultans vs Peshawar Zalmi, Match Preview, Live streaming | वनइंडिया हिंदी

2021-06-24 104

In the Final of PSL 2021 Peshawar Zalmi take on maiden finalists Multan Sultans in Abu Dhabi on Thursday. The final gets underway at the Sheikh Zayed Stadium from 8 pm UAE on Thursday.Multan Sultans won only one of their first five matches in the 2021 Pakistan Super League (PSL). However, the Mohammad Rizwan-led unit not only qualified for the playoffs but also made the final.

पाकिस्तान सुपर लीग 2021 के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को आठ विकेटों ने हराकर पीएसएल 6 के फाइनल में जगह बना ली, बता दें ये चौथी बार है जब पेशावर जाल्मी ने फाइनल में जगह बनाई है, पाकिस्तान सुपर लीग 2021 के फाइनल में पेशावर का सामना मुल्तान सुल्तांस से होगा, पीएसएल 6 का महा मुकाबला गुरुवार 24 जून को खेला जाएगा। बता दें मुल्तान सुल्तांस ने क्वालीफायर मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, इस्लामाबाद ने इस सीजन शानदार खेल दिखाया था, लेकिन पहले क्वालीफायर और फिर एलिमिनेटर 2 में पेशावार से हार टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

#PSL2021Final #PeshawarZalmi #MultanSultans